
जे. के. एस. कॉलेज में स्नातक के नए विद्यार्थियों का स्वागत
आज दिनांक 27/07/2024 को जे. के. एस. महाविद्यालय परिसर में सत्र 2024-2028 हेतु नव-आगंतुक विद्यार्थियों का परिचय सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार के साथ साथ महाविद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. सन्तन प्रसाद, सचिव डॉ. प्रभात कुमार पाणी एवं जे. के. एस. इंटर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के प्राचार्य प्रो. विवेकानंद महतो भी मौजूद थे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने सभी शिक्षकों का परिचय करते हुए नए विद्यार्थियों का महाविद्यालय में स्वागत किया। पूर्व परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी तथा NEP समन्वयक, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा सह सचिव, जे. के. एस. कॉलेज, डॉ. प्रभात कुमार पाणी ने NEW EDUCATION POLICY (NEP) - FYUGP के अंतर्गत पाठ्यक्रम तथा महाविद्यालय के नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सन्तन प्रसाद के द्वारा विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करते हुए जीवन के लक्ष्य के प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित थे। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. संजय कुमार सिन्हा द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय के विकास हेतु उनके सहयोग को महत्वपूर्ण बताया गया।
कार्यक्रम का संचलान समाजशास्त्र की प्राध्यापिका प्रो. लक्ष्मी मुर्मू के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय सिन्हा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में डॉ. बुद्धेश्वर महतो, प्रो. रिंकू कुमार, प्रो. मो. ईशा, प्रो. जी. रमा, प्रो. बसंती कुमारी, प्रो. रुपेश कुमार, श्री अवधेश पांडेय, श्री मुकेश शर्मा, श्री शंकर रजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।