
जे. के. एस. कॉलेज में मना अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस
आज दिनांक 26-06-2024 को जे. के. एस. कॉलेज परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार के द्वारा की गयी। एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. लक्ष्मी मुर्मू की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन प्रो. जी रमा ने किया। प्राचार्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले जीवन को समाप्त कर रहा है। प्रो. लक्ष्मी मुर्मू ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा मादक पदार्थों के सेवन न करने का संकल्प लें। प्रो. ईशा ने छात्रों को नशा से दूर रह कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की अपील की।कार्यक्रम का समापन प्रो रिंकू कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में प्रो. बी. महतो, प्रो. मो. ईशा, प्रो. रिंकू कुमार, प्रो. जी. रमा, श्री मुकेश शर्मा, श्री शंकर रजक, श्रीमती प्रतिमा कुमारी इत्यादि एवं साथ ही साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।