जे. के. एस. में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

06-03-2024 Prof. Lakshmi Murmu

पारडीह - जे. के. एस. महाविद्यालय में आज दिनांक 06-03-2024 को एन. एस. एस. इकाई के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. लक्ष्मी मुर्मू की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पॉट डेकोरेशन एवं म्यूजिकल चेयर्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने हर्षोल्लाष के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तमन्ना सोविया एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान पर शाहनवाज़ एवं ग्रुप और तृतीय स्थान पर राहुल गोस्वामी एवं ग्रुप विजेता रहे। म्यूजिकल चेयर्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सानिया परवीन, द्वितीय स्थान पर अभिषेक शर्मा एवं तृतीय स्थान पर अर्फी परवीन विजेता रहीं।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार के साथ शिक्षकों में डॉक्टर बी. महतो, प्रो. रिंकू कुमार, प्रो. जी. रमा, प्रो. बसंती एवं विद्यार्थियों में फ़िरोज़ा, जीनत, फातिमा, आइशा, खसफा, लायबा, यासमीन, नूर, राहुल, रोहित, सानिया, सुल्ताना आदि मौजूद थे।