
जे. के. एस. कॉलेज से निकली "मतदाता जागरूकता रैली"
जे. के. एस. कॉलेज में दिनांक 04-03-2024 को एन. एस. एस. इकाई के द्वारा एन. एस. एस. पदाधिकारी प्रो. लक्ष्मी मुर्मू एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार के संयुक्त निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर पारडीह चेपा पुल होते हुए कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। रैली द्वारा आम जनता को अपने मताधिकार की शक्ति के बारे में जागरूक कराया गया। हर नागरिक के वोट से होता है राष्ट्र का निर्माण।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन. एस. एस. इकाई के स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से फैज़, जुनैद, राहुल, पिंटू, पवन, सानिया, रेशमा, पिंकी, सुनीता, सौरभ, जारका, शाहनवाज़ वसीम आदि छात्र-छात्राओं का योगदान रहा। शिक्षकों में डॉ. संजय सिन्हा, प्रो. मो. ईशा, प्रो. रिंकू कुमार, प्रो. जी. रमा, प्रो. बसंती, प्रो. रुपेश, प्रो. अनीता एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों में श्री अवधेश पांडेय, श्री मुकेश शर्मा, श्री शंकर रजक इत्यादि मौजूद थे।