
विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ गुजरा युवा महोत्सव का चौथा दिन
जे. के. एस. महाविद्यालय, मानगो में दिनांक 11-01-2024 को एन. एस. एस. द्वारा युवा महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत चौथे दिन "राष्ट्र निर्माण में युवा की भूमिका" विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं "स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण" विषय पर "पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता" का आयोजन एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो लक्ष्मी मुर्मू के निर्देशन में किया गया। ये सभी प्रतियोगिताएं डॉ. एस. के. सिन्हा, प्रो. एस. सी. गोराई, प्रो. मोहम्मद इशा, प्रो. रिंकू कुमार, प्रो. बसंती एवं प्रो. जी. रमा की देखरेख में संपन्न हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयशा सिद्धिका, द्वितीय स्थान हिना परवीन, तृतीय स्थान आना फातिमा तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आफरीन निशा, द्वितीय स्थान खदीजा परवीन एवं तृतीय स्थान सना जावेद तथा पोस्टर पेंटिंग में प्रथम स्थान पर आकाश साहू, द्वितीय स्थान पर इवान मोहम्मद और तृतीय स्थान पर हिना परवीन रहीं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार तथा सभी शिक्षकगण विद्यार्थियों के साथ मौजूद थे।