प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ मनाया गया युवा महोत्सव का तीसरा दिन

10-01-2024 Prof. Lakshmi Murmu

जे. के. एस. महाविद्यालय, मानगो में दिनांक 10-01-2024 को एन. एस. एस. इकाई द्वारा युवा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन "प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जी. रमा तथा प्रो. रिंकू कुमार द्वारा किया गया जिसमे झारखण्ड, स्वामी विवेकानंद, खेल तथा फिल्मों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों में इन कार्यक्रमों को लेकर काफी उत्साह है।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता मनोज कुमार एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान पर फैज़ अहमद एवं ग्रुप तथा तृतीय स्थान पर सामिया परवीन एवं ग्रुप रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार, एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. लक्ष्मी मुर्मू, डॉ. एस. के. सिन्हा, डॉ. बी. महतो, प्रो. एस. सी. गोराई, प्रो. बसंती एवं प्रो. अनीता देवगम तथा काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।