
जे. के. एस. में चला NSS सदस्यता अभियान
जे. के. एस. महाविद्यालय, मानगो में दिनांक 06-01-2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के द्वारा सत्र 2023 के विद्यार्थियों के बीच NSS के प्रति जागरूकता एवं NSS की सदस्यता के लिए एक बैठक प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार तथा NSS कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. लक्ष्मी मुर्मू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में सभी नए विद्यार्थियों को NSS की बारीकियों से अवगत कराया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने NSS इकाई का सदस्य बनने के लिए MY BHARAT PORTAL के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना सुनिश्चित किया। साथ ही 8 जनवरी से 12 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा उत्सव सप्ताह को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए काफी उत्साहित हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ. संजय कुमार सिन्हा , डॉ. बी. महतो, प्रो. जी. रमा, प्रो. रिंकू कुमार, प्रो. एस. गोराई एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन प्रो. लक्ष्मी मुर्मू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।